सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. ऐसे ही इन दिनों पेड़ों पर चढ़ी कई बकरियों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सफेद रंग की कई बकरियां 30 फीट से भी ऊंचे पेड़ों पर खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं. बकरियों की इन तस्वीरों को कई यूजर्स फेक बता रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसा संभव नहीं है और इन तस्वीरों को फोटोशॉप की मदद से बनाया गया है. लेकिन ये तस्वीरें पूरी तरह से सही हैं व मोरक्को देश की हैं.
यहां चट्टानों पर लगातार चलने की वजह से बकरियां आसानी से पेड़ों पर चढ़ जाती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये इन पेड़ों पर चढ़कर खुद के खाने का इंतजाम करती हैं.आसपास का इलाका रेतीला होने के कारण बकरियों को खाना ढूंढने में काफी दिक्कत होती है. हालांकि, यहां लगे पेड़ों पर खाने लायक फल लगते हैं और इसी वजह से ही ये बकरियां पेड़ों पर चढती हैं.
बताते हैं कि रोजाना ही ये बकरियां इसी तरह पेड़ों पर चढ़कर खुद के खाने का इंतजाम करती हैं और फिर वापस उतरकर चली जाती हैं. इन तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफर मोरिजियो पुंतुरी का कहना है कि जब उन्होंने पहली बार इस दृश्य को अपनी आंखों से देखा था तो बिलकुल भी विश्वास नहीं हुआ.
उन्होंने बताया, ‘एक बार में पेड़ पर तकरीबन 15 से भी अधिक बकरियां चढ़ती हैं. ये ऊंची डालियों तक पहुंचने के लिए लंबी-लंबी छलांगे मारती हैं.’ पेशे से सिविल इंजीनियर और फोटोग्राफर मोरिजियो ने बकरियों को इस तरह से पेड़ों पर देखते ही तस्वीरें खींच ली थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करते हुए ये वायरल भी हो गई थीं.