दूनिया अजब-गजब है. कभी-कभी ऐसी खबरें आती हैं कि हम और आप हैरान रह जाते हैं. इस दुनिया में आए दिन विचित्र बच्चों का जन्म होता रहता है. अब तक ऐसे अजीब बच्चों की पैदाइश के काफी मामले सामने आ चुके हैं. एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया, जब चीन में जन्मे एक बच्चे की 31 उंगलिया हैं. जिनमें 15 उंगलियां और 16 अंगूठे हैं.
आपको बता दें, चीन में जन्मा ये बच्चा एक अजीबोगरीब बीमारी से पीडि़त है. इस बीमारी से निपटने के लिए फिलहाल इस बच्चे की सर्जरी भी कर दी गयी. हालांकि अभी इसी तरह की दो और सर्जरी होनी बाकि हैं. हांग हांग नाम के इस बच्चे के हाथ में 15 उंगलियां और पांव में 16 अंगूठे हैं.
दरअसल, ये बच्चा पॉलिडेकटाइलिज्म बीमारी के लक्षण से प्रभावित था, ये बीमारी अधिकतर बिल्ली और कुत्तों की प्रजातियों में पायी जाती है. जांच में एक खास बात और पता चली की इस बच्चे की मां की भी 6 उंगलियां और 6 अंगूठे थे.