418 रन के जवाब में महज 28 रन पर ऑल आउट हुई चीनी टीम

Sports

चीन की टीम सऊदी अरब के खिलाफ एक मुकाबले में महज 28 रन पर ऑलआउट हो गई. ये हार तब और बड़ी हो जाती है, जब चीन के सामने लक्ष्य 419 रन का था. चीन के नाम न सिर्फ न्यूनतम क्रिकेट स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया, बल्कि 390 रन के विशालकाय अंतर से हार का भी सामना करना पड़ा. ये मैच अनाधिकारिक नहीं था, बल्कि आईसीसी के द्वारा मान्यता प्राप्त था. मुकाबला विश्वकप लीग रीजनल क्वालीफायर के तहत खेला जा रहा था.

इस तरह से अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड चीन के नाम दर्ज हो गया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था, जो साल 2004 के एक मैच में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन पर ऑलआउट हो गई थी. बहरहाल अगर अंडर-19 मैचों के इतिहास को भी शामिल कर लें, तो सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है.

इंडीज की टीम साल 2007 में 18 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इससे पहले सऊदी अरब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनमाफिक तरीके से रन बटोरे और 418 रन का भारी-भरकम स्कोर खड़ा कर दिया.