42,000 फीट की ऊंचाई पर दिया बच्ची को जन्म

Society

तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट में एक फ्रांस की महिला ने क्रू मेंबर्स की मदद से 42,000 फीट की ऊंचाई पर एक बच्ची को जन्म दिया है। ये फ्लाइट इस्तांबुल से तुर्की जा रही थी। 28 हफ्तों की गर्भवती नैफी डैबी को फ्लाइट में अचानक लेबर पेन होने शुरू हो गए, जिसके बाद फ्लाइट के कर्मचारियों ने उनकी डिलिवरी में काफी मदद की.

प्लेन में मौजूद कुछ लोगों ने भी नैफी की मदद की. लेबर पेन के कुछ ही देर बाद नैफी ने एक लड़की को जन्म दिया. बच्ची को देखकर केबिन क्रू मेंबर्स खुशी के मारे रो पड़े। तुर्की एयरलाइंस ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.

अभी नैफी और उनकी बेटी बुर्किना के एक अस्पताल में हैं और दोनों की सेहत बिल्कुल ठीक बताई जा रही है. तुर्की एयरलांइस के केबिन क्रू ने नैफी और उनकी बेटी के साथ अपनी तस्वीर भी ट्वीट की है.