24 अप्रैल को सचिन 44 साल के हो गए हैं. आज पूरा देश उन्हें बधाईयां दे रहा है. फनी ट्वीट्स के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने अलग अंदाज में सचिन को शुभकामनाएं दी हैं. सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें सचिन तेंदुलकर सो रहे हैं. वीरेंद्र ने कैप्शन में लिखा, ‘एक दुर्लभ मौका..जब कोई अपराध कर सकता है क्योंकि भगवान सो रहे हैं… एक ऐसा व्यक्ति जो भारत में समय को भी रोक सकता है.’
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी सचिन को विश किया. उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे पाजी.. आपकी जिंदगी में और खुशियां और शांति मिले..हमेशा मेरे क्रिकेट हीरो रहेंगे…’
भारतीय कोच अनिल कुंबले ने ट्वीट कर सचिन को बधाई दी. कुंबले ने लिखा, दुनिया ने सचिन में सबसे प्रेरित खिलाड़ी को देखा. आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई, उम्मीद है ये साल आपके लिए अच्छा होगा.