5 ऐसी नौकरियां जिन्हें हर कोई चाहेगा करना

OMG!

पढ़ाइ पूरी करने के बाद हर किसी का सपना होता है जीवन में कुछ बनने का. कोई सेना में ‌स‌िपाही बनना चाहता था तो कोई बड़ा होकर इंजीनियर या डॉक्टर बनना चाहता था. जैसे-जैसे समय बीतता गया लोगों के सपने भी बदलते गए. जानें उन 5 नौकरियों के बारे में जिन्हें हर कोई करना चाहता है.

1- योगा ट्रेनर: अपने बचपन में चाहे भले ही कोई योगा ट्रेनर नहीं बनना चाहता होगा लेकिन आजकल ये नौकरी हॉट जॉब बनकर उभरी है. योगा सिखाना बहुत ही आसान काम है जिसे कोई भी आसानी से कर सकता है.
2-तोड़फोड़ विशेषज्ञ: अगर आपको तोड़फोड़ करने में मजा आता है तो ये नौकरी आप जैसे लोगों के लिए ही है. तोड़ फोड़ विशेषज्ञ का काम एक्‍शन फिल्मों तोड़फोड़ कराना जैसे- ब्लास्ट करना, गाड़ी या बनावटी बिल्डिंग को उड़ाना, आदि काम तोड़फोड़ विशेषज्ञ का होता है. इसम काम के लिए खूब पैसा भी मिलता है.
3- वीडियो गेम डेवलपर: अभी भले ही ज्यादातर लोग वीडियो गेम के आदी न हुए हों लेकिन इस काम में पैसे बहुत हैं. अगर आपको वीडियो गेम पसंद हैं तो अपने मनचाहे गेम बना सकते हैं. इस फील्‍ड में डिमांड काफी ज्यादा है.
4- मोटर जर्नलिस्ट: अगर आप पत्रकार हैं या बनना चाहते हैं और आपको नहीं पता कि क्या लिखा जाए तो आप मोटर जर्नलिस्ट बन सकते हैं. इसमें आपको किसी मंहगी कार या बाइक का टेस्ट ड्राइव लेना होता है और फिर उसकी तारीफ में विशेषताओं के बारे में लिखना होता है. यह आपको सोशल मी‌डिया या मैगजीन में लिखना होगा.
5- डॉग ट्रेनर: अगर आपको पालतू कुत्तों के साथ खेलना या पालना पसंद है तो आपके लिए यह नौकरी बढ़िया होगी. इसमें संबंधित कोर्ष करने के बाद कुत्तों को ट्रेनिंग देने वाले संस्‍थाओं में नौकरी कर सकते हैं.