ये है ऐसे पांच अजूबे जो चौंका देंगे आपको

OMG!

ऐसी कई दिलचस्प घटनाएं हुई जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया इन हैरतअंगेज कारनामे होते है। जिसे देखकर हर कोई दांग रह जाता है और फिर लोग भी खान पीछे हटते है ऐसे कारनामो को करने में। जी अब इन तस्वीरों को ही देख लीजिए।

1. मैं हूं सबसे डरावनी….चुड़ैल। शायद यही कहना चाह रही होगी ये। चुड़ैल जैसा मैक-अप करके ये महिला मैक्सिको में होने वाली जोम्बिया वॉक में हिस्सा ले रही है। जोम्बिया वॉक के दौरान ये प्रतियोगी एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। सिर में इंजेक्शन घुसाए एक आंख से फूटी ऎसी चुडैल आपने अभी तक नहीं देखी होगी। ये प्रतियोगी जोम्बिया वॉक में हिस्सा ले रही है। और कौन-कौन सी अजब-गजब तस्वीरों-घटनाओं ने लोगों को हैरान किया देखते हैं इन तस्वीरों को..

2. ऑस्ट्रिया के फेलिक्स बॉमगार्टनर ने 39 किलोमीटर की ऊंचाई से धरती पर कूदकर सबसे बडी छलांग लगाई। फेलिक्स ने रविवार रात मेक्सिको में यह कारनामा किया। वह 9 मिनट 3 सेकंड में धरती पर पहुंचे। 43 साल के फेलिक्स ने 1 लाख 27 हजार फुट ऊपर से छलांग लगाई।

3. नेपाल के थानेश्वुर गॉर्गेन ने टूथब्रश पर फुटबॉल घुमाकर कर एक विश्व रिकॉर्ड कायम किया। थानेश्वुर ने 22.4 सेकेंड तक एक पतले से टूथब्रश पर फुटबॉल को घुमा कर थॉमस कोनर्स के रिकॉर्ड को तोडा।

4. अब तक आप ने बंदरों को मदारी के इशारे पर करतब करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी बंदर को फुटबॉल पर कलाकारी करते देखा है। नहीं ना! तो देखिए इस मियां “जूनियर” को जो फुटबॉल से सिर्फ खेल ही नहीं रहा बल्कि उस पर चढकर भी करतब बाजी कर रहा है। इस बंदर का नाम जूनियर है। जापान के टोक्यो शहर में बॉल पर चलकर अपनी कलाकारी दिखाता हुआ बंदर “जूनियर”।

5. ये है ऑटो जगत का अजूबा “टॉयलेट बाइक नियो”, जी हां जापान की टॉयलेट बनाने वाली कंपनी “टोटो” ने एक ऎसी बाइक पेश की है जो किसी अजूबे से कम नहीं है। ये दुनिया की पहली ऎसी बाइक है जिसमें टॉयलेट लगा हुआ है। “टॉयलेट बाइक नियो” पूरी तरह से ईको-फ्रेंडली बाइक है जो थ्री-व्हीलर है।