500 सालों दफन होने के बाद भी शरीर से निकल रहा था खून

OMG!

ये दुनिया वाकई में कई रहस्यों से भरी पड़ी है. दुनिया के हर कोने से कुछ न कुछ ऐसी अजीबो-गरीब चीजें सुनने को मिल जाती है, जिन पर आसानी से विश्वास नहीं होता है. आप हैरान हो गए होंगे कि आखिर ऐसा कैसे संभव है. आपकी हैरानी भी जायज है, क्योंकि सच में वैज्ञानिकों को ऐसी एक लड़की की शव मिली है जिसकी मौत 500 साल पहले हो चुकी है, लेकिन उसके शरीर से अभी भी खून निकल रहा है.

दरअसल, सबसे हैरानी की बात तो ये थी की इस बॉडी के अंदर से वैज्ञानिकों को जो खून मिला उसमे टीवी के बैक्टीरिया भी पाए गए थे. वैज्ञानिकों के मुताबिक जब इस बच्ची की मौत हुई थी तो उसकी उम्र 15 साल थी. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस लड़की का शव 500 सालों से उस ज्वालामुखी के ढ़ेर में दफन था.

लगभग 18 साल पहले 1999 में वैज्ञानिकों को इस लड़की का शव अर्जेटीना के एक ज्वालामुखी के ढ़ेर से मिला था. हैरानी की बात थी की  500 साल बीत जाने के बाद भी लड़की के शव की हालत और  त्वचा बिल्कुल ठीक थी. जब इस लड़की के शरीर की जांच हुई तो उसके अंदर से खून निकला, जिसे देखकर शोधकर्ताओं की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा.

हम आपको बता दें, वैज्ञानिकों को लड़की के शरीर के साथ सोने और चांदी के कई जेवरात मिले. इन जेवरातों के अलावा उसके शरीर पर से कई कीमती कपड़े भी मिले थे. अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर 500 साल बाद भी शरीर में टीबी के बैक्टीरिया कैसे जिंदा रह सकते हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस ममी की मदद से कई बीमारियों का इलाज ढूंढने में सफलता हासिल हो सकती है.