गोरी मेम के साथ में दिखे किंग खान

Entertainment

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख़ खान जो के अभी तो मशहूर फिल्म निर्देशक इम्तिजाय अली की फिल्म की शूटिंग में खासा व्यस्त चल रहे है। तथा सुनने में आया है की शाहरुख़ खान को हाल ही सैन फ्रांसिस्को फिल्म फेस्टिवल में इनवाइट किया गया था। साथ ही वहां पर हमे शाहरुख़ खान एक गौरी मेम के संग में नजर आए। यह भी पता चला है की सैन फ्रांसिस्को फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख़ खान को बॉलीवुड सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान देने के लिए ट्रिब्यूट दिया गया।

इस फेस्टिवल में किंग खान को आॅस्ट्रेलियन ऐक्ट्रेस लुसिंडा निकोलस के साथ स्पॉट किया गया। कहा जा रहा है की वह जल्द ही बॉलीवुड की फिल्मो में हमे नजर आने वाली है। बहरहाल पूर्व अपनी सफलतम फिल्म ‘रईस’ में हमे नजर आ चुके है।

देखा जाए तो इम्तियाज अली की इस फिल्म में हमे अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी नजर आने वाली है। फिल्म के अभी कुछ समय ही कुछ फोटो भी रिलीज हुए है। जिसमे हमे अनुष्का शर्मा कुर्ती व लुंगी में नजर आ रही है। तथा उनके इस रूप को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। अनुष्का व शाहरुख़ खान पंजाब में अपनी अपकमिंग फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं।