पुलिसकर्मी और स्‍न‍िफर डॉग का यह विडियो कर देगा आपको हैरान

OMG!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक पुलिसकर्मी स्‍न‍िफर डॉग के पीछे जाता है और वहां सांप को देखकर चिल्‍लाते हुए भाग खड़ा होता है. यह नजारा साउथ अफ्रीका का है जहां पुलिसकर्मी के साथियों ने यह वीडियो कैप्‍चर कर लिया.

यह पुलिसकर्मी अपने स्निफर डॉग को खुला छोड़ता है और जब डॉगी इधर-उधर सूंघता है तो उसे लगता है कि वह कुछ ढूंढ रहा है. जब यह डॉगी एक जगह रूककर अपने मालिक को आवाज देता है तो जैसे वह पास जाता है, वहां उसे एक बड़ा सांप नजर आता है. फ‍िर क्‍या उसे वहां से भागने में जरा भी दे नहीं लगती.