विश्व में अब तक का सबसे विशाल और ऊंचा मंदिर वृंदावन में बनाया जा रहा है. इस मंदिर का नाम चन्द्रोदय मंदिर बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह मंदिर कुतुब मीनार से भी तीन गुना उंचा होगा. इतना ही नहीं, इस मंदिर की नींव दुनिया की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा से भी तीन गुना गहरी बनाई जा रही है.
इसके अलावा वृंदावन चन्द्रोदय मंदिर की ऊंचाई 700 फुट होगी. दिल्ली में 72.5 मीटर के कुतुब मीनार से इस इसकी ऊंचाई 3 गुना ज्यादा होगी. विशेष आकर्षण यह है की मंदिर परिसर में 26 एकड़ के भूभाग पर चारों ओर 12 कृत्रिम वन बनाए जाएंगे.
जैसा विवरण कृष्ण साहित्य में मिलता है मंदिर के वन क्षेत्र को कुछ वैसा ही बनाने का प्रयास किया जाएगा . पूरी तरह से तैयार होने के बाद यह मंदिर कृष्ण भक्तों की वृंदावन की कल्पना को पूरी तरह से साकार करने वाला है. इस मंदिर को बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होने वाला है.