हैदराबाद की सुमायना को व्हाट्सऐप के जरिए उसके पति के द्वारा तलाक देने का मामला सामना आया है। जानकारी के मुताबिक ये मामला पिछले साल नवंबर का है। साथ ही तलाक देने के साथ उस व्यक्ति ने व्हाट्सऐप पर लिखा, “तलाक, तलाक, तलाक। ये मेरा फैसला है। किसको लाती, किसको बताती। सबको बोलना है, बोल दे। किसका बाप क्या करता। मैं भी अब अपनी बात नहीं बदलता। ये ही चाह रही थी न तू। ले दे दिया तेरे को बर्थडे गिफ्ट।”
बताया जा रहा है कि महिला का पति दुबई में रहता है और वहीं से उसने तलाक दिया है। सुमायना ने बताया, “मेरे सास-ससुर काला जादू करते थे। वे मुझे टॉर्चर करते थे। तलाक का मैसेज मिलने के बाद मेरे पिता मुझे अपने घर ले आए हैं।”
इतना ही नहीं उसने व्हाट्सऐप पर उसे धमकी भरे अंदाज में तीन तलाक देते हुए लिखा है, “जहां जाना है चले जाओ। मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं।”