बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा व अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के शानदार अभिनय से सजी फिल्म हम बात कर रहे है फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ के बारे में जिसका के अभी हाल ही में एक नया गाना ‘लागी न छूटे’ रिलीज हुआ है. फिल्म का यह सॉन्ग जो के आते से ही सोशलमीडिया की सनसनी बन गया है.
आपको बता दे की फिल्म का यह सॉन्ग ‘लागी न छूटे’ जो के फिल्म का पांचवां गाना है. जी हां बता दे की अभी तक फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ के चार गाने लॉन्च हो चुके हैं. पांचवां गाना लागी न छूटे काफी अच्छा है. गाने में जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मलहोत्रा की केमेस्ट्री अच्छी नजर आई है. जी हां बता दे की फिल्म के पूर्व में रिलीज हुए एक पोस्टर में यह दोनों ही जनाब एक दुसरे को किस करते हुए नज़र आ रहे थे. अब सभी को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.