ईशा के बाद आफताब ने भी की शादी

Entertainment
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हम बात कर रहे है  अभिनेता आफ़ताब शिवदासानी के बारे में जो के एक बार फिर से सुर्खियों में बन आए है. जी हां बता दे कि, यह तो आप को पता ही है की पूर्व में अभिनेत्री ईशा देओल भी दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी थी तथा अबकी बार उन्ही की राह पर चलते हुए बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी ने भी अपनी ही पत्नी से दूसरी शादी की है. खबर के मुताबिक पता चला है कि, बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मो में जिसमे है ‘मस्‍ती’ और ‘ग्रेंड मस्‍ती’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके आफताब शिवदासानी ने श्रीलंका में रॉयल अंदाज में शादी की है, लेकिन उन्‍होंने यह शादी अपनी ही बीवी निन दोसांझ से की है. जून 2014 में शादी कर चुके इस जोड़े ने एक बार फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है और इस रॉयल शादी के फोटो आफताब ने सोशल मीडिया पर भी पोस्‍ट किए हैं. दरअसल 2014 में आफताब और निन ने सादा कोर्ट मैरेज की थी. ऐसे में श्रीलंका में छुट्टियां मनाते हुए इस जोड़े ने अपनी शादी को खूबसूरत अंदाज में करने का मन बनाया. तथा अपनी इस शादी के कुछ फोटोज भी इन्होने सोशलमीडिया साइट्स इंस्‍टाग्राम पर पोस्ट की है. साथ ही अभिनेता ने अपनी इस फोटो के साथ में यह भी लिखा है कि, ‘मेरी प्रिय, तुम्‍हारे लिए अपने प्‍यार को मैं शब्‍दों में बयां नहीं कर सकता. मैं इससे ज्‍यादा खुश नहीं हो सकता. मैं तुम्‍हें अपनी जिंदगी में पाकर हर दिन ईश्‍वर का शुक्रिया अदा करता हूं.’