बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट जेंटलमैन आमिर खान जो के अभी कुछ समय पहले ही स्वाइन फ्लू के गिरफ्त में है व उनके साथ साथ उनकी पत्नी को भी स्वाईन फ्लू हो गया था. बहरहाल अब वह फिर से स्वस्थ होकर अपने कायर्कलापो में व्यस्त हो चले है. तथा फिर से अपना पूरा ध्यान अपनी अधूरी फिल्मो को पूरा करने में लगा रहे है. आपको यह तो पता ही है कि, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों की लिस्ट में शामिल होते हैं. आमिर खुद तो टैलेंटेड हैं ही साथ ही दूसरो के टैलेंट को भी अच्छे से पहचानते हैं. वो फिल्म इंडस्ट्री में कई टेलेंटेड स्टार्स को लॉन्च कर चुके हैं. ‘आमिर खान प्रोडक्शन्स’ ने कई नए कलाकारों को सुनहेरा मौका दिया था जो आज बुलंदियों को छू रहे है. 1999 में इस प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत हुई थी और 2001 में आई फ़िल्म ‘लगान’ इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फ़िल्म थी और इसी फिल्म के माध्यम से अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने बॉलीवुड की दुनिया मे कदम रखा था और फिर एक के बाद एक इस प्रोडक्शन हाउस ने बेहतरीन और उम्दा फिल्मो के साथ दर्शको का मनोरंजन किया जो आज भी कायम है. 2007 में आई फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ के साथ अभिनेता दर्शील सफारी ने अपनी एक्टिंग की शुरुवात की और अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लिया था. वही 2008 में आई फ़िल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के साथ अभिनेता इमरान खान और प्रतीक बब्बर ने एक साथ इस फ़िल्म के जरिये अपनी एक्टिंग की शुरुआत की और अपने अभिनय का दमखम बिखेरने में कामयाब रहे. इस तरह से देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि, बॉलीवुड में अभिनेता सलमान खान नहीं बल्कि आमिर खान हैं बॉलीवुड के असली ‘लॉन्चिंग’ पैड.
