अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल जो के भारत में दंगल मचाने के बाद चीन में भी सफलता का स्वाद चख चुकी है. तथा आमिर खान की यह फिल्म अब हांगकांग में भी कमाई के मामले में धुआंधार व्यवसाय को अंजाम दे रही है. बता दे की अभी तो बहरहाल आमिर खान अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ के चलते व्यस्त चल रहे है. इस फिल्म में हमे आमिर खान संग महानायक अमिताभ बच्चन कैटरीना कैफ व फातिमा सना शेख नजर आने वाले है. अब अगर बात करे आमिर की फिल्म दंगल की तो जनाब आमिर खान की फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. साथ ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. और यह 2000 करोड़ का बिजनेस करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. चीन में धमाकेदार कमाई करने के बाद फिल्म अब हांगकांग में ताबड़तोड़ कमाई कर सफलता के झंडे गाड़ रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दो दिनों में 2.95 करोड़ रु. का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर ‘दंगल’ की कमाई की जानकारी दी है. तरण के मुताबिक, ‘दंगल’ ने हांगकांग के बॉक्स ऑफिस पर नंबर 2 पोजिशन से शुरुआत की. लेकिन शनिवार को इस फिल्म ने पहली पोजिशन पर कब्जा जमा लिया.
