लम्बे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद को लेकर आखिरकार मंगलवार को टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले ने इस्तीफ़ा दे दिया है. कुंबले के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर लोग विराट कोहली को कोसते हुए नज़र आए. वहीँ इस मामले में अब भारत के लिए पहला व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने ट्वीट करके विराट कोहली पर निशाना साधा है. कुंबले के इस्तीफे के बाद इस स्टार निशानेबाज ने अपने ट्विटर के जरिए बिना किसी का नाम लिए ही ऐसा संदेश दिया है जिससे सबको समझ में आ गया कि उन्होंने किसे निशाने पर लिया है.
बिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे सबसे बड़े गुरु मेरे कोच थे, मुझे उनसे नफरत थी! लेकिन मैं 20 साल तक उनके साथ टिका रहा. उन्होंने हमेशा मुझे वे चीजें बताई जो मैं नहीं सुनना चाहता था. हालांकि बिंद्रा ने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन कुंबले के इस्तीफे के बाद किए गए इस ट्वीट उन्होंने विराट कोहली पर तंज जरूर कस दिया. कोहली और कुंबले के बीच अनबन की खबरें लंबे समय से आ रही थी और कहा जा रहा था कि कोहली को कुंबले के कोचिंग का अंदाज पसंद नहीं था.
कुंबले ने अपने इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर दिए बयान में कहा कि कप्तान को उनके स्टाइल से ‘ऐतराज’ था. बिंद्रा ने जर्मनी के उवे रीस्टरर के साथ अपने समीकरण को लेकर ट्वीट किया जो लंबे समय तक उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे। अब संन्यास ले चुके बिंद्रा ने ट्वीट किया, कि मेरे सबसे बड़े शिक्षक कोच रीस्टरर थे। मैं उनसे नफरत करता था। लेकिन 20 साल तक उनके साथ रहा। वह हमेशा मुझे वह बातें बोलते थे जो मैं सुनना नहीं चाहता था।