जूनियर बच्चन का सफाचट LOOK

Entertainment

देखा जाए तो अब जब देशभर में जब रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार कल धूमधाम से मनाया गया तो ऐसे में फिर भला बॉलीवुड भी भला कैसे अधूरा रह सकता है. वैसे भी राखी के मौके पर अभिषेक बच्चन ने अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया है. अब उनका एक नया अंदाज सामने आया है जिसमें उनको देखकर आपको झटका लगेगा तो हंसी भी आएगी. कल ही रक्षाबंधन के मौके पर अभिषेक ने एक फोटो शेयर की है.

इसमें वह बहन श्वेता के साथ दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ अभिषेक ने एक इमोशनल मेसेज भी लिखा है कि आज भी वो मुझे ऐसा ही समझती है और मैं उसे वैसा. लेकिन इसी के साथ ये भी तय है कि एक दूसरे के लिए आज भी हम वैसे ही हैं, जैसे तब हुआ करते थे. देखें पोस्ट – बेशक अभिषेक बचपन की इस तस्वीर में बहुत क्यूट लग रहे हैं और इसी के साथ हमें ये भी अंदाजा हो गया कि वह श्वेता को कितना परेशान करते होंगे.