हमारे शरीर के कुछ भाग बिना बोले सेहत के बारे में बता देेते हैं। जैसे कि आंख, जीभ, त्वचा, बाल आदि। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश कि डॉक्टर के पास जब आप जाते है तो वो सबसे पहले आपकी आंख और जीभ क्यों चैक करते हैं। दरअसल आंखें और जीभी आपकी सेहत का हाल बताती हैं। कोई भी जीभ का रंग देखकर पहचान सकता है कि उसको क्या बीमारी हुई है। आइए हम भी जाने किस रंग की जीभ होने पर कौन सी बीमारी होने की सम्भावना हो सकती हैं।
अगर किसी की जीभी गुलाबी है तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि गुलाबी जीभ आपके पूरी तरह से स्वस्थ होने की निशानी है।
अगर आपकी जीभ सफेद नजर आए या इसपर सफेद धब्बे दिखाई देते हैं तो आप फंगल इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं। इसका तात्पर्य यह हुआ कि आप पेट से जुड़ी समस्याओं के शिकार हों।
पीली जीभ होने का तात्पर्य यह हुआ कि आपके खून में आयरन की कमी हैं। जिसकी वजह से थकावट, कमजोरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।
अगर आपकी जीभ गहरी लाल नजर आए तो शरीर में पोषक तत्वों जैसे आयरन और विटामिन बी की कमी को बताती है। लेकिन अगर आपकी जीभ का निचला हिस्सा गहरा लाल है तो ये आंतों में गर्मी की ओर इशारा करती है।
अगर आपकी जीभ नीली नजर आए तो आपके शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल को इंगित करती हैं। जिसकी वजह से आपको सांस से जुड़ी समस्याओं की तरफ इशारा करती है। इसकी वजह से खराब ब्लड सर्कुलेशन और शरीर में ज्यादा शुगर की मात्रा की ओर भी इशारा करती है।