‘ऐश’ संग राजकुमार करेंगे ‘ऐश’

Entertainment
वैसे भी देखा जाए तो सिनेमाघर में कृति की बर्फी का मीठा रस भी घुल चूका है. देखते है बॉक्स ऑफिस के छत्ते पर बर्फी के मीठे रस पर कितनी ऑडियंस बैठती है. जी हां जनाब हम बात कर रहे है अभिनेत्री कृति सेनन, राजकुमार राव व आयुष्मान खुराना के दमदार अभिनय से सजी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के बारे मे जो के सिनेमाघरो में पूर्व में रिलीज हो गई है.
कृति सेनन की इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार था. वैसे भी देखा जाए तो पिछले काफी दिनों से ख़बरें आ रही थीं कि ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म फन्ने खान में राजकुमार राव या विक्की कौशल में से कोई अपोजिट किरदार निभाते नज़र आ सकते हैं लेकिन राजकुमार ने बाज़ी मार ली है. फन्ने खान में राजकुमार राव ही ऐश के साथ रोमांस करेंगे. राजकुमार इस बात से बेहद खुश हैं. उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म बरेली की बर्फी में उनके किरदार की सबसे अधिक तारीफ़ हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ एकता कपूर की वेब सीरीज़ ‘बोस’ में भी उनके लुक की सराहना हो रही है. जल्द ही उनकी फिल्म न्यूटन भी रिलीज़ होने जा रही है.