आज अक्षय कुमार अपनी रिलीज हो चुकी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के चलते खासा उत्साहित है. गौरतलब है की अक्षय व भूमि की इस फिल्म की सभी ने सराहना की है जिसमे की उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी है. पूर्व में अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में भी मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय ने स्वीकार किया था कि यह समस्या सिर्फ गांव की नहीं है. शहर के लोग सबसे ज़्यादा खुले में कहीं भी शौच कर देते हैं और फिर उन्हें इस बात का गिल्ट भी नहीं होता है.
देखा जाए तो अपनी फिल्म ‘टॉइलट एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर भी लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं. अभिनेता अक्षय कुमार जो के अपने आस-पास गंदगी फैलाने वालों को सबक सिखाने में पीछे नहीं रहते. इस फिल्म के लिए अक्षय को अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना से फुल मार्क्स मिल चुके हैं. गुरुवार को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई और इसमें कई सितारे पहुंचे. फिल्म देखने के बाद अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट कर लिखा, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा देखी और मुझे यह बहुत पसंद आई है. मिस्टर के. आप पर गर्व है. यह बेहद मजेदार और जरूरी मैसेज वाली फिल्म है.’