तमिल नैशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म की रीमेक है ‘टॉइलट: एक प्रेमकथा’

Entertainment

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की अगली फिल्म ‘टॉइलट: एक प्रेमकथा’ का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह फिल्म एक ऐसी महिला पर आधारित है जो अपने पति को सिर्फ इसलिए छोड़ देती है क्योंकि उसके ससुराल में टॉइलट नहीं होता। वह अपने पति से मांग करती है कि घर में टॉइलट बनाने के बाद ही वह वापस ससुराल लौटेगी।

फिल्म के प्रमोशन में ऐसा कहा जा रहा है कि यह प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है लेकिन क्या आपको पता है कि यह फिल्म एक नैशनल अवॉर्ड विनिंग तमिल फिल्म ‘जोकर’ से प्रेरित है।

2016 में बेस्ट फिल्म का नैशनल अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म का डायरेक्शन राजू मुरुगन ने किया था। यह फिल्म एक गांव के आदमी पर बनी है जो ग्रामीणों के अधिकार और अपनी नवविवाहित पत्नी के लिए टॉइलट बनवाने के लिए लड़ाई लड़ता है।