अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जो के रिलीज होने से पहले ही सोशलमीडिया पर सुर्खियों में है. अक्षय व भूमि पेडनेकर की यह फिल्म जो के प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के मन को भी भा गई है. अक्षय कुमार की इस फिल्म के बारे में पूर्व में यह सुनने को मिला था की सेंसर ने फिल्म में कांट छांट करते हुए आठ कट लगाए है लेकिन ऐसा नहीं है. अक्षय ने अपनी सफाई में कहा है की फिल्म में आठ नहीं बल्कि तीन कट लगाए गए है. जी हां संस्कारी भारतीय सेंसर बोर्ड ने भी अक्षय की इस फिल्म पर 3 टांके का मरहम लगाया है.
जी हां, अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म् टॉयलेट एक प्रेमकथा भी सेंसर बोर्ड की कैंची से नहीं बच सकी है. स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने वाली इस फिल्म की सफाई के लिए सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं को तीन वर्बल कट्स लगाने के आदेश दिए हैं. वैसे भी देखा जाए तो अभिनेता अक्षय कुमार जो के अपने आस-पास गंदगी फैलाने वालों को सबक सिखाने में पीछे नहीं रहते. अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के प्रमोशन में लगे हैं. इस फिल्म के जरिए अक्षय ग्रामीण इलाकों में शौचालय की कमी जैसे मुद्दे को समाने ला रहे हैं. अभिनेता ने अपने एक बयान में कहा कि उनकी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने तीन कट के साथ मंजूरी दे दी. इस तरह की खबरें थी कि फिल्म प्रमाणन निकाय ने आठ कट के लिए कहा था लेकिन अक्षय ने कहा कि वे खबरें सही नहीं थी.