अक्षय के लिए ‘टॉयलेट..’ रहेगी सोने पे सुहागा

Entertainment

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार व अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी रिलीज हो चुकी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के चलते आजकल खासा उत्साहित है. गौरतलब है की अक्षय व भूमि की इस फिल्म की सभी ने सराहना की है जिसमे की उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी है. पूर्व में अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में भी मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय ने स्वीकार किया था कि यह समस्या सिर्फ गांव की नहीं है. शहर के लोग सबसे ज़्यादा खुले में कहीं भी शौच कर देते हैं और फिर उन्हें इस बात का गिल्ट भी नहीं होता है.

यह फिल्म एक प्रकार से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता के अलख को भी जगा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन फिल्म को 40 प्रतिशत की ओपनिंग मिली है. ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म के लिए काफी एडवांस बुकिंग हुई हैं. बाकी बची कसर इस बार स्वतंत्रता दिवस की वजह से आने वाला लंबा वीकेंड पूरी कर सकता है. फिल्म के बारे में यह भी कहा गया है कि अक्षय ने इसमें अपनी फीस नहीं ली है बल्कि वो प्रॉफिट शेयर करने वाले हैं. ऐसे में अगर फिल्म को लंबे वीकेंड का फायदा मिलता है तो इसके 110-115 करोड़ तक की कमाई करने की उम्मीद है. ऐसा हो जाता है, तो लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे अक्षय कुमार के लिए यह सोने पर सुहागा जैसा होगा.