इनदिनों फैशन के गलियारों में India Couture Week (ICW) 2017 की धूम है। एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर्स जहां अपने कलेक्शन को पेश कर रहे हैं। ताज़ा तस्वीरें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की आयीं हैं, जिनमें दोनों के बीच ज़बरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं!
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के लिए रविवार का दिन छुट्टी का दिन नहीं बल्कि काम का दिन था। दोनों ही स्टार्स दिल्ली में India Couture Week 2017 के लिए रैम्प पर चलते नज़र आये।
दोनों मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन को प्रमोट कर रहे थे। आलिया इस मौके पर एक गोल्डन परी सी लग रही थीं। आप देख सकते हैं स्टाइलिश आलिया का यह दीवा अवतार!