मंगलवार को घाटी में हुई बड़ी आतंकी गतिविधी के बाद पूरी घाटी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। कुछ ही घंटों में सात बार हुए आतंकी हमलों के बाद सेना की कार्रवाई भी तेज हो गई है। इन आतंकी हमलों में पुलिस सेना और सीआरपीएफ के जवानों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में 13 जवान घायल हो गए। आतंकियों ने स्वचलित हथियारों और ग्रेनेड से अपने घाटी में सेना पर हमला किया। जिसके बाद इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है। सुरक्षा बलों को रमजान के महीने में आतंकी गतिविधी होने की आशंका थी। ऐसे में 29 जून से शुरू होने वाली बाबा बर्फानी की यात्रा से पहले सेना के जवान काफी सक्रीय हो गए हैं। कुछ ही घंटों में हुए इस आतंकी कार्रवाई ने सबसो हिला कर रख दिया है। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है।
ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि 29 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए आतंकियों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही संवेदनशील इलाकों में सेना ने अपनी कार्रावाई तेज कर दी है। वही मंगलवार को हुई इस कार्रवाई में घाटी में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन दिनों घाटी में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। आए दिन आतंकी हमलों से घाटी में दहशत का माहौल बना हुआ है। लेकिन भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के हाथ सिर्फ हताशा ही हाथ लगती है।
ऐसे में बार बार मुंह की खाने के बाद आतंकियों ने एक ही दिन में अपने सात नापाक मनसूबों की साजिश रच डाली। मंगलवार को घाटी में आतंकियों ने कुछ ही घंटों में सात बड़े आतंकी हमले किए। सैनिक कार्रवाई से बौखलाए हुए आतंकियों ने इसते बड़े हमला किया कि इसमें 13 जवान घायल हो गए। घाटी में कुछ ही घंटों के भीतर हुए इतने बड़े आतंकी हमले के बाद यहां बेहद ही तनापूर्ण स्थिति बनी हुई है।
वही सेना अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी खतरे से निपटने के लिए तैयार हो रखी है। आतंकियों की इतनी बड़ी साजिश के बाद पूरी घाटी में रेड अलर्ट जारी करने के बाद और आतंकियों की इतनी बड़ी साजिश के बाद सैनिकों सतर्क हो गए हैं। सेना को आशंका है कि आतंकी अपने नापाक मनसूबों को लेकर फिर कोई बड़ी साजिश रच सकते हैं। फिलहाल आतंकियों को ढूंढने के लिए सेना ने अभियान चला दिया है।