जब घर में बच्चा अाता है तो उसकी काफी देख रख करने की जरूरत होती है. और यह बात तो सभी जानते है कि बच्चों की देख रख करने में माँ का जवाब नहीं है. लेकिन क्या होगा जब पापा को बच्चे की देख भाल करने के लिए अकेला छोड़ दिया जाए? आइये देखते है.
1. पापा एक बार देख तो लो… दूध मुंह मे ही जा रहा है या काही और….
2. अरे पापा अब मे अंगूठा कैसे चुसुंगा?
3. मेरे सोने की जगह तो रखो…
4. जैसा बाप वैसा बेटा.
5. पापा बस ड्राज गलती से बंद मत कर देना.
6. लो पापा ने मेरा चलना फिरना भी मुश्किल कर दिया.
7. देखना काही बड़ा होकर सलमान खान ना बन जाये
8. पापा कार्टून ही देखना है तो पोगों लगा लो.