रासायनिक हमले को लेकर अमेरिका ने दी बशर अल असद सरकार को चेतावनी

Society

अमेरिका ने कहा है कि सीरिया में बशर अल असद की सरकार संभवत: दूसरे रासायनिक हमले की तैयारी कर रही है. व्हाइट हाउस ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा हुआ तो सीरिया को इसकी “भारी कीमत” चुकानी पड़ेगी. व्हाइट हाउस ने कहा कि हमले की तैयारियां पिछले रासायनिक हमले की तरह हैं, जब अप्रैल में दक्षिणपंथी गुटों के कब्जे वाले शहरों और कस्बों में रासायनिक हमला किया था. इसके जवाब में छह अप्रैल को अमेरिकी प्रशासन ने सीरिया के एक एयरबेस पर 59 टॉमहॉक मिसाइलें दागी थीं.

सीरिया में चार अप्रैल को हुए रासायनिक हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गये थे. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे थे. अमेरिका ने हमले के लिए बशर अल-असद सरकार को जिम्मेदार बताया था लेकिन बसर सरकार ने इससे इनकार किया. सीरिया की बशर अल असद सरकार को रूस और ईरान जैसे देश समर्थन दे रहे हैं. रूस ने एक बयान में कहा था कि विद्रोहियों के हथियारों के जखीरे को निशाना बनाया गया तो जहरीला रसायन रिस गया.

सीरिया ने बार-बार कहा है कि सेना ने 2013 में सभी रासायनिक हथियारों के भंडार को खत्म कर दिया है. लेकिन अमेरिकी रक्षा सचिव ने पहले भी चेतावनी दी थी कि इस बारे में कोई शक नहीं है कि सीरिया के पास अब भी रासायनिक हथियार हैं. इस्राएल की सेना को भी इस बात की जानकारी मिली थी कि सीरिया के पास अब भी कई टन रासायनिक हथियार हैं.