14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान, घरेलू क्रिकेट में रचा इतिहास

Highlights 14 साल के वैभव ने 84 गेंदों में 190 रन बनाए। 59 गेंदों में 150 रन बनाकर एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। साकिबुल गनी ने भी जमाया तूफानी शतक।

भारतीय घरेलू क्रिकेट में आज एक ऐसा नाम गूंज रहा है, जिसकी उम्र भले ही बहुत ज़्यादा न हो, लेकिन उसका धमाका बेहद बड़ा है। जी हाँ, बात हो रही है 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की, जिन्होंने एक ऐसी आतिशी पारी खेली है, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट के कई बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। बिहार के रहने वाले वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हज़ारे ट्रॉफी में मात्र 84 गेंदों में 190 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 15 छक्के निकले।

दोहरा शतक चूके, लेकिन ऐतिहासिक रिकॉर्ड पक्का

हालाँकि वैभव अपने दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे अब लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज़ 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। वैभव ने सिर्फ़ 59 गेंदों में 150 रन पूरे कर महान बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले डिविलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 64 गेंदों में 150 रन पूरे किए थे।

लिस्ट-ए क्रिकेट में रफ़्तार और उम्र का नया कीर्तिमान

सिर्फ़ इतना ही नहीं, वैभव पुरुषों के लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन चुके हैं। साथ ही वे इस फॉर्मेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उनकी इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत बिहार टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 574 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।

बिहार के बल्लेबाज़ों का सामूहिक विस्फोट

इस मुकाबले में भले ही वैभव ने चौकों-छक्कों की बरसात की, लेकिन उनके अन्य साथी बल्लेबाज़ भी किसी से पीछे नहीं रहे। बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने भी इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। गनी ने महज़ 32 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 128 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 12 छक्के शामिल थे। उनके अलावा आयुष आनंद लोहारूका (116) और पीयूष सिंह (77) ने भी प्रभावशाली पारियाँ खेलीं।

कम उम्र में पहचान बना चुके हैं वैभव

वैभव सूर्यवंशी जब अपनी लय में होते हैं, तो उनकी बल्लेबाज़ी बेहद खतरनाक हो जाती है। यह बात किसी भी क्रिकेट प्रशंसक से छिपी नहीं है। वैभव पहली बार तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें मात्र 13 वर्ष की उम्र में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला था। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था।

आईपीएल में भी दिखाया दमखम

उन्होंने अपनी काबिलियत को मैदान पर भी साबित किया। आईपीएल 2025 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ़ 38 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी ने साफ़ कर दिया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा माना जा रहा है। उसी सीज़न में उनके बल्ले से कुछ और अच्छी पारियाँ भी देखने को मिलीं।

अंडर-19 विश्वकप पर टिकीं निगाहें

अब तक वैभव 7 आईपीएल मैचों में 36 की औसत और 206 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 252 रन बना चुके हैं। इसके अलावा, वे 2026 में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले हैं, जहाँ दर्शकों को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वैभव भी इस बड़े मंच पर खुद को साबित कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

Related News