बसंत पंचमी हर वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। बसंत पंचमी शरद ऋतू की समाप्ति और वसंत ऋतू के आगमन का सूचक होती है। बसंत पंचमी के बाद धीरे-धीरे सर्दी कम होने लगती है और मौसम में उष्णता आने लगती है। यह दिन माता सरस्वती को समर्पित है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। माता सरस्वती को ज्ञान, कला, विज्ञान की देवी माना जाता है इसीलिए माता सरस्वती के साथ-साथ ज्ञान और कला की वस्तुओं जैसे किताब, कलम आदि की भी इस दिन पूजा करनी चाहिए।
पीला रंग माता सरस्वती को प्रिय है इसीलिए इस दिन पीले वस्त्र धारण करना चाहिए। इस दिन लोग पीला भोजन बनाकर उसका दान भी करते है। अधिक लाभ की प्राप्ति के लिए माता सरस्वती को समर्पित मंत्रो जैसे "शारदायै नमस्तुभ्यं, मम ह्रदय प्रवेशिनी, परीक्षायां समुत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा" या किसी अन्य मंत्र का जाप भी किया जा सकता है। इस दिन गृह प्रवेश, नए रोज़गार का आरम्भ, सगाई, विवाह जैसे विभिन्न शुभ कार्य भी किए जा सकते है।
बसंत पंचमी 2026