यूपी दिवस पर लखनऊ में भव्य आयोजन, गृह मंत्री अमित शाह रहे मुख्य अतिथि

Highlights यूपी दिवस के मौके पर लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया और प्रधानमंत्री मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली हस्तियों को "उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान" से नवाजा गया।

लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस (यूपी दिवस) पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर आयोजित मुख्य समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित किया गया, जहां उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक व भाजपा-उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पंकज चौधरी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अत्यंत गर्मजोशी के साथ हुई। इसके बाद अमित शाह ने आयोजन स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। इसी दौरान वे मथुरा के मशहूर पेड़े के स्टॉल पर रुके और वहां प्रदर्शित पारंपरिक मिठाई को ध्यान से देखा। इस बार का यूपी दिवस इसलिए भी खास रहा क्योंकि सरकार की ओर से ‘एक जिला-एक व्यंजन’ (One District-One Cuisine) पहल की शुरुआत की गई। इसके तहत प्रदेश के 75 जिलों के पारंपरिक और प्रसिद्ध व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए, जिनका उद्देश्य स्थानीय खान-पान को बढ़ावा देना है। इसे स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर राज्य के सभी निवासियों को यूपी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि असीम संभावनाओं का हमारा प्रदेश आज संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ते हुए बीमारू से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना है। इस कार्यक्रम में भाजपा-उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पंकज चौधरी, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने लोगों को संबोधित किया। बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना संबोधन दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र पढ़कर सुनाया।

पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि, "24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है और मैं सभी प्रदेशवासियों को ह्रदय से इसकी शुभकामनाएं देता हूं। मैं काशी का सांसद हूं और यूपी के लोगों ने चुनकर मुझे लोकसभा भेजा है। इसलिए मेरे लिए यह दिन और भी खास हो जाता है।" उन्होंने कहा कि यूपी की मिट्टी कुछ खास है और इसने अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य से देश के विकास को गति दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, " यूपी में प्रभु श्रीराम की भूमि अयोध्या है, भगवन श्रीकृष्ण की भूमि मथुरा-वृन्दावन है और इसी भूमि पर सारनाथ से भगवान बुद्ध का ज्ञान विश्व को प्राप्त हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने संदेश में लिखा कि, "उत्तर प्रदेश झांसी, मेरठ और काकोरी से लेकर स्वतंत्रता आंदोलन की उर्वरा भूमि रहा है। रानी लक्ष्मीबाई, झलकारीबाई, बेगम हजरत महल, मंगल पांडे, राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद और अश्फाकउल्ला खान जैसी महान विभूतियों की यह कर्मभूमि रही है। राजा सुहेलदेव और राजा बिजली पासी के शौर्य का भी इतिहास साक्षी रहा है।"

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को "उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान" से नवाज़ा गया। इनमें ISRO के अंतरिक्षयात्री और भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, फिज़िक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे, वीर रस के कवि डॉ. हरिओम पंवार, कृषि क्षेत्र से डॉ. सुधांशु सिंह और शिक्षा और नवाचार के लिए डॉ. रश्मि आर्य को सम्मानित किया गया।

Related News