गुजरात में होगा भव्य आयोजन, पीएम मोदी ने किया सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रैली का एलान

Highlights पीएम मोदी ने किया 31 अक्टूबर को देशभर में 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लेने का आह्वान। पीएम मोदी गुजरात के केवड़िया में परेड का करेंगे नेतृत्व। सीएम योगी ने रन फॉर यूनिटी एवं 31 अक्टूबर से 26 नवंबर तक 'सरदार यूनिटी मार्च' का किया एलान।

नई दिल्ली :  पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानि आज 27 अक्टूबर 2025 को लोगों से 31 अक्टूबर को एकता के लिए दौड़ में शामिल होने का अनुरोध किया है। यह दौड़ एक भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को मानाने की तैयारी में है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में इस बारें में कहा है कि, '31 अक्टूबर 2025 यानि शुक्रवार को एकता के लिए दौड़ में शामिल हों और एकजुटता की भावना का जश्न मनाएं! आइए, सरदार पटेल के एक भारत के सपने का सम्मान करें।'

सरदार वल्लभभाई पटेल, का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था, वह एक स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद भारत के पहले गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री थे। आजादी के पश्चात 500 से अधिक रियासतों को भारत संघ में मिलाने में उन्होंने अपनी खास भूमिका अदा की थी।

पीएम मोदी खुद लीड करेंगे परेड :

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को गुजरात में केवड़िया के पास राष्ट्रीय एकता दिवस परेड को लीड करने वाले है। बीते रविवार 26 अक्टूबर 2025 को अपने मन की बात रेडियो संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह 31 अक्टूबर 2025 का दिन बहुत ही खास है क्योंकि इस दिन सरदार पटेल की 150वीं जयंती है। सरदार पटेल की जयंती मनाने के लिए पूरे देश में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किए जाने वाले है।

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बारें में कहा है कि सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं बल्कि अखंड भारत के शिल्पी रहे। आज हमें जैसा भारत दिखाई देता है वो सरदार पटेल की वजह से है। 31 अक्टूबर 2025 को उनकी जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाने वाला है जिसके लिए चर्चा चल रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा है कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर प्रदेश भर में 31 अक्टूबर 2025 को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाने वाला है। सरकार एवं बीजेपी मिलकर इसे भव्य-दिव्य बनाने वाली है। वहीं 31 अक्टूबर 2025 से 26 नवंबर 2025  के मध्य सरदार @150 यूनिटी मार्च आयोजित किया जाने वाला है। इसका हिस्सा प्रदेश के हर जनपद के खिलाड़ी, कलाकार समेत 5-5 युवा बनने वाले है।

इतना ही नहीं ये सभी युवा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म भूमि से लेकर केवड़िया गुजरात तक की 150 किलोमीटर की यात्रा से जुड़ने जा रहे है। इन सभी को 4 प्रमुख केंद्र होते हुए सरदार साहब की पावन जन्मभूमि तक बस द्वारा पहुंचाया जाने वाला है। इसके पश्चात यहां से सभी 150 किलोमीटर की पद यात्रा में भाग लेने वाले है।

दरअसल इस राष्ट्रीय पद यात्रा में सरदार साहब की जन्मभूमि करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया तक की यात्रा गुजरात में आयोजित की जाने वाली है। यह राष्ट्रीय पद यात्रा होने वाली है, इसमें  हजारों युवा अभियान का भाग बनेंगे। सभी युवा जन जागरण अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों को और भी ज्यादा बढ़ाने वाले है। यह जानकारी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी। 

स्थानीय स्तर पर आयोजित किये जाएंगे कई तरह के कार्यक्रम :

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी है कि प्रदेश की हर लोकसभा क्षेत्र में 3 दिवसीय 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाने वाली है, जो सभी विधानसभा से होकर गुजरने वाली है। पदयात्रा से पूर्व स्थानीय स्तर पर आम जनमानस में जागरूकता पैदा करने के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने वाले है। इसमें भारत की एकता एवं अखंडता में सरदार साहब के योगदान पर निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आदि हो जाएंगे।

इसके साथ साथ युवाओं के लिए नशा मुक्त भारत शपथ ग्रहण समारोह, विभिन्न क्षेत्रों में वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल अभियान का आयोजन होने वाला है। योग एवं स्वास्थ्य से संबंधित शिविर भी लगेगा। पूरे प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाने वाला है। जिसके पश्चात पद यात्रा के बीच स्थानीय कमेटियों, विभिन्न समाजसेवी संगठनों, सांस्कृतिक संगठनों द्वारा सरदार साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण-श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाने वाले है।

Related News