थाईलैंड में चलती ट्रेन पर क्रेन गिरने से बड़ा हादसा, 22 लोगों की हुई मौत

Highlights एक निर्माणाधीन रेल प्रोजेक्ट पर लगी क्रेन नीचे चल रही ट्रेन पर गिर गई, जिससे वो पटरी से नीचे उतर गई। इस हादसे में करीब 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 70 से ज़्यादा लोग घायल है। ये क्रेन चीन के सहयोग से बन रहे हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का हिस्सा बताई जा रही है।

थाईलैंड (Thailand) से आज सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां नाखोन रत्चासिमा (Nakhon Ratchasima) प्रांत के सिखियो (Sikhio) जिले में एक निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर लगी एक क्रेन नीचे चल रही ट्रेन पर गिर गई, जिससे ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई। ये दुर्घटना करीब 9 बजे उस समय हुई, जब ट्रेन बैंकॉक (Bangkok) से उबोन रत्चाथानी (Ubon Ratchathani) की ओर जा रही थी। क्रेन के गिरते ही ट्रेन के कई डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ डिब्बों में आग भी लग गई, जिसे फिलहाल काबू कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जहां से ये ट्रेन गुज़र रही थी, वहां रेल प्रोजेक्ट के तहत पुल बनाने के लिए एक क्रेन लगाई गई थी। किसी तकनीकी खराबी या लापरवाही के कारण क्रेन ने संतुलन खो दिया और वो सीधे ट्रेन पर गिर गई। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 70 से ज़्यादा लोग घायल है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। हादसे के वक़्त ट्रेन में करीब 195 यात्री सवार थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, रेस्क्यू और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया और घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।

ये क्रेन चीन के सहयोग से बन रहे हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का हिस्सा बताई जा रही है। थाईलैंड के परिवहन मंत्री फिपात रचकिटप्रकर्ण (Phiphat Ratchakitprakarn) ने हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए है। शुरूआती जांच में तो संतुलन बिगड़ना ही वजह बताई जा रही है, लेकिन असली कारणों की तलाश जारी है। फिलहाल प्रशासन की प्राथमिकता फंसे हुए अन्य यात्रियों को बाहर निकालना, घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना और मृतकों की पहचान करना है।

Related News