ओडिशा में 9 सीटर विमान क्रैश, पायलट समेत 6 लोग थे सवार

Highlights IndiaOne Air के विमान में तकनीकी खराबी के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित, कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी DGCA और Civil Aviation Ministry को दे दी गई है।

ओडिशा के राउरकेला से एक चिंताजनक खबर सामने आई, जहां आज एक छोटा विमान तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया। ये हादसा जाल्दा इलाके में हुआ, जो रघुनाथपाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। IndiaOne Air द्वारा संचालित इस 9-सीटर विमान ने भुवनेश्वर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और ये राउरकेला एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था। लेकिन अपनी मंज़िल से 10-15 किलोमीटर पहले इस विमान में खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट को इमरजेंसी क्रैश लैंडिंग करने का फैसला लेना पड़ा। हादसे के वक़्त विमान में 2 पायलट सहित 6 लोग सवार थे। ज़मीन से टकराते वक़्त विमान को काफी नुकसान पहुंचा, लेकिन राहत की बात रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

घायलों में पायलट कैप्टन तरुण श्रीवास्तव और कैप्टन नवीन कडांगा के साथ-साथ यात्री सबिता अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अनीता साहू और सुशांत कुमार बिस्वाल भी शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और तेज़ी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी इस हादसे पर दुःख जताया है और घायलों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही वे स्वयं भी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।

इस घटना पर भुवनेश्वर एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रसन्न प्रधान ने साफ किया कि ये कोई क्रैश लैंडिंग (Crash Landing) नहीं बल्कि फोर्स्ड लैंडिंग (Forced Landing) थी। उन्होंने कहा, "शायद इंजन में खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जो तय समय से करीब 15 मिनट पहले हुई।" इस दुर्घटना की जानकारी डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और नागर विमान मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) को दे दी गई है। जल्द ही घटना की जांच शुरू की जाएगी। पिछले कुछ समय से अक्सर विमान दुर्घटना या उनमें तकनीकी खराबी की खबरें सामने आ रही है। इस पर भारत सरकार को स्थायी समाधान तलाशने की ज़रूरत है, ताकि आम नागरिक पूरी सुरक्षा के साथ हवाई सफर कर सके।

Related News