केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दक्षिण कोरियाई महिला से हुई छेड़छाड़, आरोपी स्टाफर गिरफ्तार

Highlights बेंगलुरू एयरपोर्ट पर दक्षिण कोरियाई महिला से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप। इस मामले में आरोपी मोहम्मद अफ्फान को किया गया गिरफ्तार। घटना के बाद एयरपोर्ट जैसे हाई-सिक्योरिटी वाले इलाके में महिला सुरक्षा पर उठ रहे सवाल।

बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) से एक बेहद शर्मनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सुरक्षा जांच के दौरान एक एयरपोर्ट स्टाफर पर दक्षिण कोरियाई महिला किम सुंग क्यूंग (Kim Sung Kyung) से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना तब हुई जब महिला एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए पहुंची थी। स्टाफर ने टिकट चेक करते समय कहा कि उसके सामान से बीप की आवाज़ आ रही है और उसे अलग से जांच कराने को कहा। आरोप है कि वह उसे चेकिंग के बहाने पुरूषों के टॉयलेट में ले गया और उसके साथ गलत हरकत की। महिला के अनुसार, स्टाफर ने उसे गलत तरीके से छुआ और मना करने के बावजूद जबरदस्ती गले लगाया। घटना के बाद वह “ठीक है, धन्यवाद” कहकर वहां से चला गया।

महिला ने तुरंत इस घटना की जानकारी एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों को दी, जिन्होंने आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद अफ्फान के रूप में हुई है। पुलिस ने एयरपोर्ट के CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें अफ्फान की शर्मनाक हरकतें साफ नजर आईं। कोरियन महिला की शिकायत के आधार पर एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर अफ्फान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद अफ्फान एयर इंडिया SATS के लिए काम करता था, जो एयरपोर्ट पर ग्राउंड और कार्गो सेवाएं देती है। एयर इंडिया SATS ने इस घटना को माफ न करने लायक बताते हुए अफ्फान को नौकरी से निकाल दिया है।

जब महिला से पूछा गया कि क्या इस घटना से भारत की छवि खराब हुई है, तो उन्होंने कहा, “ये पूरा भारत नहीं है। ये सिर्फ एक हादसा है। ये ऐसा व्यक्ति है जिसके संस्कार पूरी तरह गलत हैं। वह पूरे भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करता।” हालांकि, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर महिलाओं की जांच महिला अधिकारियों द्वारा ही की जानी चाहिए, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस घटना ने एयरपोर्ट जैसे हाई-सिक्योरिटी इलाके में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर बहस छेड़ दी है। अगर एयरपोर्ट जैसी जगह पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो यह वाकई बेहद चिंता का विषय है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

Related News