दिल्ली के सीलमपुर में अचानक गिरी तीन मंजिला इमारत, मलबे में दबे कई लोग

Highlights नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में गिरी 3 मंजिला इमारत। घटना स्थल पर बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। मलबे से बाहर निकाले गए 8 लोग, अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका।

नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के थाना वेलकम इलाके में स्थित जनता मजदूर कॉलोनी में शनिवार प्रातः  तकरीबन 7:30 बजे एक 3 मंजिला इमारत अचानक से नीचे गिर गई। घटना के समय इमारत में कई लोग मौजूद थे, जिनमे से तकरीबन 11 लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। दमकल विभाग का इस बारें में कहना है कि अभी तक 8 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालकर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। लेकिन 3 से 4 लोग अब भी मलबे में ही दबे हुए है। राहत एवं बचाव का काम चल रहा है, चूंकि यह क्षेत्र बेहद घनी आबादी और संकरी गलियों वाला है इसलिए रेस्क्यू में कठिनाई होने लगी है।

खबरों का कहना है कि दमकल विभाग की 7 गाड़ियां घटनास्थल पर ही है, एवं स्थानीय पुलिस और राहत दल निरंतर मलबा हटाने का कार्य कर रहे है, फिलहाल दुर्घटना के कारण का कुछ पता नहीं चल पाया है। इतना ही ये भी कहा जा रहा है कि इमारत बहुत जर्जर थी, जिसके कारण ये घटना हुई। 

सीलमपुर क्षेत्र की बताई जा रही है घटना : 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, नार्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र की गली नंबर 5 जनता कॉलोनी में शनिवार की प्रातः एक 3 मंजिला इमारत अचानक से गिर गई। घटना को लेकर कहा जा रहा है कि ये मकान 35 गज में बना हुआ था, दुर्घटना के पश्चात तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। इतना ही नहीं जानकारी मिली है कि लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है और उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया, लेकिन दमकल विभाग को आशंका है कि मलबे दबे हुए है, इतना ही नहीं घटना स्थल पर अब भी दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौजूद है, एवं राहत का कार्य अब भी चल रहा है। 

दयालपुर में हुआ हादसा गिरी चार मंजिला इमारत :

अब तक मिली जानकारी के अनुसार इसके पूर्व अप्रैल में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना इलाके 4 मंजिला इमारत गिरने से आस पास के इलाके में हंगामा मच गया इस हादसे में दर्जनों लोग मलबे में दब गए थे एवं 4 लोगों की जान चली गई थी, ये घटना दिल्ली के मुस्तफाबाद  क्षेत्र में हुआ था। 

Related News