अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एक एजेंट की गोली से 37 वर्षीय महिला रेनी निकोल गुड (Renee Nicole Good) की मौत हो गई। यह घटना दक्षिण मिनियापोलिस इलाके में हुई, जिसके बाद शहर में तनाव और विरोध प्रदर्शन देखे जा रहे हैं। मामले की जांच फिलहाल जारी है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रेनी निकोल गुड अपनी एसयूवी (SUV) गाड़ी में थीं, तभी एक ऑपरेशन के दौरान ICE एजेंटों से उनकी मुठभेड़ हुई। इसी दौरान एक एजेंट ने उन पर गोली चलाई। उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि एजेंट ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, क्योंकि उन्हें लगा कि गाड़ी से उनकी जान को खतरा हो सकता है। वहीं, रेनी के परिवार का आरोप है कि वह घबराई हुई थीं और वहां से निकलने की कोशिश कर रही थीं। सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो फुटेज को लेकर भी सवाल उठ रहे है।
परिवार के मुताबिक, रेनी निकोल गुड एक लेखिका थीं। परिजनों का कहना है कि उनका किसी भी तरह के अपराध या इमिग्रेशन मामले से कोई संबंध नहीं था। इस दावे की स्वतंत्र जांच अभी जारी है।
घटना के बाद मिनियापोलिस में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है। शहर के मेयर और मिनेसोटा राज्य के गवर्नर ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि सभी तथ्यों की गहराई से जांच होनी चाहिए। फिलहाल इस गोलीबारी की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि एजेंट की कार्रवाई नियमों के अनुसार थी या नहीं।