नेपाल के बाद अब फ्रांस में आक्रोश बढ़ रहा है. लोग सैकड़ों की संख्या में सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतर चुके है. इतना ही नहीं फ्रांस की राजधानी पेरिस में बुधवार यानि आज 10 सितंबर 2025 को आगजनी और तोड़फोड़ की कई वारदातों को अंजाम दिया. खबरों की माने तो फ्रांस में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कर दीं. कचरे के डिब्बे जलाए और पुलिस के साथ झड़प भी शुरू की.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फ्रांस के लोग राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विरुद्ध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे हैं. प्रदर्शनकारियों का इस बारें में कहना है कि मैक्रों सरकार ने उनके लिए कोई किसी भी तरह का कोई काम नहीं किया. लोग जीवनस्तर में सुधार को लेकर सरकार से उम्मीद लगाए हुए बैठे है, लेकिन खराब वित्तीय प्रबंधन स्थिति बिगाड़ को और भी ज्यादा बिगाड़ देते है. लोग प्रस्तावित बजट कटौती के कारण से भी गुस्से में हैं.
दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है :
खबरों की माने तो अधिकारियों ने इस बारें में कहा है कि सुरक्षा बलों को देश भर में तैनात कर किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को जाम कर दिया है. हालांकि, फ्रांस अभी तक पूरी तरह से बंद नहीं हुए है. सुरक्षा बलों की तैनाती के पश्चात दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. इस बीच पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई है.
हाल ही में प्रधानमंत्री बायरो ने छोड़ दिया था पद :
खबरों का कहना है कि संसद ने दो दिन पहले ही पीएम फ्रांस्वा बायरो को अविश्वास प्रस्ताव के मध्य से हटा दिया था. इतना ही नहीं वह देश के बढ़ते कर्ज को काबू करने को लेकर कार्य नहीं कर पा रहे थे. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने बीते मंगलवार 9 सितंबर 2025 को सेबास्टियन लेकोर्नू को देश का नया पीएम नियुक्त कर दिया गया था. वे दक्षिणपंथी राजनीति से जुड़े थे, लेकिन 2017 में राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने मैक्रों साथ भी दिया था.