पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर भड़के अमित शाह, साधा राहुल गांधी पर निशाना

Highlights अमित शाह ने असम के डेरगांव में राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला-पूर्वोत्तर का किया ऑनलाइन उद्घाटन। ITBP, SSB, असम राइफल्स के लिए आवास, बैरक, और अस्पताल परियोजनाओं का उद्घाटन। पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र राहुल गांधी ने की टिप्पणी।

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार यानि 29 अगस्त 2025 को असम के डेरगांव स्थित लचित बरफुकन पुलिस अकादमी परिसर में स्थापित राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला-पूर्वोत्तर का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।

राहुल गांधी पर निशाना :

अमित शाह ने इस बारें में कहा है कि “कांग्रेस ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द कहे गए। जितनी गाली देंगे, उतना ही कमल खिलेगा। यह राजनीति राहुल गांधी को गर्त में ले जाएगी।” उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि कांग्रेस और राजद की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के विरुद्ध टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है। गृह मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस से प्रधानमंत्री, उनकी मां और देश की जनता से माफी मांगने 'मांग' भी की।

चुनाव और घुसपैठ पर बयान :

खबरों का कहना है कि   गुवाहाटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शाह ने कहा कि लोकतंत्र की आत्मा चुनाव है। अगर वोटर लिस्ट में घुसपैठियों के नाम शामिल कर चुनाव प्रक्रिया प्रभावित की जाती है, तो यह देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मां के सादगीपूर्ण जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश की और उन्हीं में से एक आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने।

असम में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण :

गृह मंत्री ने अपनी दो दिवसीय असम यात्रा के दूसरे दिन कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इनमें आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स के लिए आवास परिसर, बैरक और अस्पतालों का वर्चुअल उद्घाटन शामिल है। साथ ही उन्होंने राजभवन की नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का भी उद्घाटन किया।

पूजा-अर्चना और स्वागत :

इससे पहले अमित शाह ने असम राजभवन के अंदर एक मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की, गौ पूजन किया और सिंदूर का पौधा लगाया। इस अवसर पर राज्यपाल लक्ष्मी प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने उनका स्वागत किया।

Related News