नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामीबिया दौरा कई मायनों में खास साबित हुआ है, वजह ये है कि इस यात्रा के बीच भारत एवं नामीबिया के मध्य कई बड़े समझौते हुए है, इसमें मुख्य रूप इंडिया ने नामीबिया को रक्षा इलाके में मदद देने के लिए एक लाइन ऑफ क्रेडिट (ऋण सुविधा) की प्रस्तुति की है, इतना ही नहीं ये बात भी सामने आई है कि भारत से रक्षा उपकरण खरीद पाएं। नामीबिया में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट वेल्वित्विया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया। वहीं वर्ष 2014 में पीएम बनने से लेकर अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 27वाँ अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। अपनी आधिकारिक यात्रा के आखिरी चरण में नामीबिया पहुँचे पीएम मोदी ने नामीबिया की संसद को भी संबोधित करते हुए दिखाई दिए। मामले में सूचना देते हुए भारत के उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव ने इस बारें में जानकारी दी है कि नामीबिया ने भारत से रक्षा उपकरणों में दिलचस्पी दिखा दी है और भारत ने इसके लिए खासतौर पर एक वित्तीय मदद के लिए प्रस्ताव रखा है।
चीता संरक्षण के लिए एक साथ काम करेंगे भारत और नामीबिया: खबरों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के समय नामीबिया ने विश्वास दिलवाया है कि वह जल्द ही इंटरनेशनल चीता अलायंस (आईबीसीए) का हिस्सा बनेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी के दौरा के दौरान नामीबिया ने भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय चीता अलायंस (IBCA) का भाग बनकर काम करेगा। ये संगठन भारत की पहल पर विश्वभर में शेर, बाघ, तेंदुआ, चीता जैसे बड़े बिल्ली प्रजातियों के संरक्षण के लिए बना दिया गया है। यह अलायंस अप्रैल वर्ष 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर लॉन्च कर दिया गया था। खबरों का कहना है कि इससे पहले बीते साल 2022 में नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाकर मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में बनाया गया था, जो दुनिया का पहला महाद्वीपीय चीता स्थानांतरण कहलाएगा।
मलेरिया के विरुद्ध भारत का समर्थन :
नामीबिया में भारत के उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव ने ये जानकारी भी दी है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भी भारत सहायता करने के लिए हाथ बढ़ाया है। नामीबिया ने मलेरिया की समस्या से निपटने के लिए भारत से दवाइयों और जांच किट की सहायता मांगी थी, जिसे जल्द ही भेजा जाने वाला है।
सामरिक और ऐतिहासिक है मुलाकातें :
खबरों का कहना है कि अपने नामीबिया दौरे के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के प्रथम रराष्ट्रपति सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं स्टेट हाउस में राष्ट्रपति नांदी-नदाइत्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर चुके है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी से स्वागत भी किया। वहीं नामीबिया,पीएम नरेंद्र मोदी की 5 देशों की विदेश यात्रा का अंतिम चरण था। खबरों का कहना है कि वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील का दौरा कर चुके हैं, जहां उन्होंने ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लिया और कई अहम समझौते भी कर चुके है।