जम्मू-कश्मीर में सेना ने चलाया 'ऑपरेशन पिंपल', दो आतंकियों को किया ढेर

Highlights जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बालों ने ऑपरेशन पिंपल में दो आतंकियों को किया ढेर। केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की सूचना के बिच सेना सतर्क। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ के बाद आतंकियों ने की गोलीबारी।

जम्मू : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सुरक्षा बलों ने शनिवार यानि आज 08 नवंबर 2025 सुबह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ऑपरेशन पिंपल के अंतर्गत दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। इतना ही नहीं कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के पश्चात सुरक्षा बलों ने बीते शुक्रवार यानि 7 नवंबर 2025 को एक संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय सेना की चिनार कोर के अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि 7 नवंबर 2025 को यहां घुसपैठ के प्रयास के संबंध में एजेंसियों से जानकारी प्राप्त हुई।

इसी जानकारी के आधार पर, कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकियों को चुनौती दी। आतंकवादियों ने सेना पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया। यहां गोलीबारी अभी जारी है।

दरअसल मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी। चिनार कोर ने एक अन्य पोस्ट में इस बारें में कहा गया कि चल रहे अभियान में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। इलाके की तलाशी चल रही है। अधिकारियों  का इस बारें में कहना है कि, आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के पश्चात भारतीय सेना की सहायता से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने छत्रू क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू कर दिया। इसके पश्चात मुठभेड़ शुरू हुई। यह तलाशी अभियान तड़के सुबह शुरू किया गया। तलाशी अभियान के बीच ही सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू हो गई, इसके बाद ही सुरक्षा बल के हाथ कामयाबी आई और दो आतंकियों को मार गिराया। 

Related News