बिग बॉस में शुरू हुई टिकट टू फिनाले की रेस, गौरव खन्ना ने मारी बाजी

Highlights अपने अंतिम चरण में पहुंचा बिग बॉस 19, जल्द होगा फिनाले। गौरव खन्ना ने बनाया फिनाले में स्थान, बाकी कंटेस्टेंट के बीच जंग जारी। टीवी और OTT पर प्रसारित होगा बिग बॉस 19 का फिनाले।

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पूरे सीजन में जबरदस्त झगड़े, टकराव और हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। हर वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों की कड़ी क्लास लेते दिखाई दिए, जिसने दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखी। टिकट टू फिनाले टास्क पूरा होने के बाद अब फिनाले के काउंटडाउन की शुरुआत हो चुकी है।

7 दिसंबर को होगा ग्रैंड फिनाले

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार बिग बॉस 19 को किसी भी प्रकार का एक्सटेंशन नहीं दिया गया है। शो अपने निर्धारित समय पर ही समाप्त होगा। मेकर्स फिनाले को भव्य बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं और प्रतियोगी भी कड़ी मेहनत के साथ अंतिम रेस में टिके रहने की कोशिश कर रहे हैं।

ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को प्रसारित किया जाएगा, जहां बिग बॉस 19 के विजेता का नाम आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा। सीजन के अंतिम एपिसोड में सलमान खान की धमाकेदार मौजूदगी और परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी।

कहां देख सकते हैं फिनाले?

इस बार बिग बॉस 19 टीवी और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म पर एक साथ पेश किया जा रहा है। एपिसोड पहले जियोहॉटस्टार पर रिलीज किया जाता है और इसके बाद टीवी पर कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है। फिनाले एपिसोड भी इसी पैटर्न पर दिखाया जा सकता है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि विजेता का नाम दोनों प्लेटफॉर्म पर एक साथ घोषित होगा या ओटीटी पर पहले रिवील किया जाएगा।

गौरव खन्ना सीधे फिनाले में पहुंचे :

सीजन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा— टिकट टू फिनाले टास्क— अब पूरा हो चुका है। इस टास्क में चार कंटेस्टेंट आगे बढ़े थे: गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट में  कड़ी टक्कर के बीच गौरव खन्ना ने सभी को पछाड़ते हुए टिकट टू फिनाले जीत लिया और सीधे फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली। उनके प्रदर्शन ने उन्हें घरवालों और दर्शकों दोनों का समर्थन दिलाया है।

अब किसकी होगी टॉप 4 में एंट्री? : 

घर में इस समय ये प्रतियोगी बचे हैं: गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, अमाल मलिक,मालती चहल, फरहाना भट, तान्या मित्तल, शहबाज लेकिन अब देखना यह दिलचस्प होगा कि गौरव के साथ टॉप 4 में कौन जगह बनाएगा। हर हफ्ते का एलिमिनेशन अब और भी ज्यादा रोमांचक हो चुका है क्योंकि अब घर में बचा हर प्रतियोगी ट्रॉफी का दावेदार है।

बिग बॉस 19 का फिनाले न केवल घरवालों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी बेहद खास होने वाला है। अब सभी की निगाहें 7 दिसंबर पर टिकी हैं, जब आखिरकार पता चलेगा कि इस सीजन का असली विनर कौन बनता है।

Related News