इस दिन से शुरू होगा 'बिग बॉस' होगी दो नए कलाकारों की एंट्री

Highlights 24 अगस्त से शुरू होगा सलमान खान का नया शो। बिग बॉस में होगी 2 नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री। 'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में शो को लेकर सलमान ने दिया हिंट।

'बिग बॉस 19' की शुरुआत में अब केवल 10 दिन बाकी हैं, और दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। जियो हॉटस्टार के सोशल मीडिया पेज पर शो से संबंधित लगातार अपडेट्स साझा किए जा रहे हैं। हाल ही में सलमान खान का एक नया प्रोमो लॉन्च हुआ, जिसमें वे पहले दो कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करते नजर आए। इस बार का सीजन पहले से काफी अलग होगा, क्योंकि पहली बार घर के अंदर कंटेस्टेंट्स की सरकार बनती दिखेगी। प्रतियोगियों को दो ग्रुप्स में बांटा जाएगा, और हर हफ्ते एक हाउस कैप्टन चुना जाएगा, जिसे विशेष अधिकार प्राप्त होंगे, जिसमें अपनी टीम को बचाने का मौका भी शामिल है। इस नए कॉन्सेप्ट ने कंटेस्टेंट्स को लेकर पहले से मौजूद उत्साह को दोगुना कर दिया है।

सामने आए 2 कंटेस्टेंट्स के नाम :

सलमान खान ने 'बिग बॉस 19' के पहले दो कंटेस्टेंट्स के नाम उजागर किए हैं, जो हैं शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी। शहनाज अपने भाई शहबाज के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं और प्रोमो पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शहबाज पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं, और उनके इंस्टाग्राम पर कई वीडियो फैन्स के बीच वायरल होते रहते हैं।

 

मृदुल तिवारी, 'बिग बॉस 19' के पहले दो कंटेस्टेंट्स में से एक, पेशे से एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं। उनका यूट्यूब पेज 'The MriDul' के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही वे खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी कहते हैं और अपनी डिजिटल उपस्थिति से काफी चर्चा में रहते हैं।

शो को लेकर सलमान ने दिया तगड़ा हिंट :

सलमान खान ने 'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में शो को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है। इस बार कंटेस्टेंट्स का चयन शायद फैन्स द्वारा किया जाएगा। हर दिन दो कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आएंगे, और वोटों के आधार पर फैन्स यह तय करेंगे कि कौन सा कंटेस्टेंट घर में प्रवेश करेगा। हालांकि, सलमान ने यह स्पष्ट नहीं किया कि जिन कंटेस्टेंट्स को फैन्स नहीं चुनते, उनका क्या होगा—क्या वे शो का हिस्सा बनेंगे या स्टेज से ही घर लौट जाएंगे?

Related News