छांगुर बाबा की 40 कमरे की आलीशान कोठी पर चला सीएम योगी का बुलडोजर, बहलाकर करवाता था धर्मांतरण

Highlights हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर छांगुर बाबा करवाता था धर्म-परिवर्तन। मुख्यमंत्री योगी ने चलवाया छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर। धर्म परिवर्तन और विदेशी फंडिंग के केस में छांगुर बाब गिरफ्तार।

हिंदू युवतियों को प्रेमजाल का शिकार बनाकर या डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन कराने वाले उतरौला के मधपुर गांव में जलालउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर का एक्शन चल रहा है। बीते दिन यानि मंगलवार प्रातः तकरीबन 10:30 बजे प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर साल 2022 में बनाया गया था, लेकिन अब इस कोठी के हिस्से पर बुलडोजर चला दिया गया है, आज यानी बुधवार 09 जुलाई 2025 को भी कार्रवाई अब भी चल रही है, कई थानों की फोर्स एवं बुलडोजर लगाकर आज भी तुड़ाई का काम चल रहा है, जिससे मकान का जितना भाग सरकारी बंजर जमीन पर बनाया गया है।

खबरों का कहना है कि बीते मंगलवार की सुबह कार्रवाई की शुरुआत गैस कटर से गेट का ताला काटने से हुई इसके पश्चात परिसर में अधिकारीयों में प्रवेश कर लिया,  जलालउद्दीन के साथ रहने वाली नीतू नविन रोहरा उर्फ़ नसरीन के नाम से रजिस्टर तकरीबन 12 करोड़ की लगात से तीन बीघे जमीन में बनी 40 कमरों वाली कोठी को गिराने के लिए पहले तीन बुलडोजर को लगाया था, लेकिन ज्यादा वक़्त लग जाता इसलिए 7 बुलडोजरों को इस काम के लिए लगा दिया गया,  ये पूरा परिसर तकरीबन 11 बीघे जमीन में बनाया गया है, जिसमें डिग्री कालेज को बनाने का काम किया जा रहा है।

छांगुर बाबा के करीबी और परिवार के सदस्यों ने सोमवार की रात्रि तकरीबन 11.30 बजे ही कोठी को पूरी तरह से खाली कर दी थी। इस कार्रवाई के बीच में ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर अपनी पोस्ट में कड़ा संदेश भी दे डाला है। उन्होंने इस बारें में बोला है कि राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए किसी भी तरह की छूट नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी बोले- देंगे कठोर सजा :

खबरों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X (ट्विटर) पोस्ट पर छांगुर बाबा को  जलालउद्दीन नाम से संबोधित करते हुए लिखा है कि  "हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः बद्ध है। शुरुआत में जांच में ये पता चला है कि आरोपी  जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं बल्कि राष्ट्र के सबसे बड़े विरोधी है, यूपी गवर्नमेंट कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार से कोई ढील नहीं दी जाएगी। अपराधी एवं उसके ग्रुप से जुड़े हुए हर अपराधियों की संपतियां जब्त की जाने वाली है, एवं उन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए किसी भी तरह की कोई जगह नहीं है। उन्हें कानून के मुताबिक ऐसी सजा दी जाने वाली है, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने।"

धर्म परिवर्तन करवाने एवं विदेशी फंडिंग के केस में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने  जलालउद्दीन, नवीन रोहरा उर्फ जलालउद्दीन और इसकी पत्नी नीतू नवीन रोहरा उर्फ नसरीन, छांगुर बाबा के बेटे महबूब व अन्य को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा चुका है, इन्हे गिरफ्तार करने के पश्चात प्रशासन ने अतिक्रमण कर बनाई गई कोठी को गिरवाने का काम शुरू कर दिया गया। सोमवार देर शाम तहसीलदार/प्रभारी मैजिस्ट्रेट सत्यपाल प्रजापति और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह मय फोर्स जाकर कोठी पर 3 नोटिस चिपका दिया है। तीनों पर अलग-अलग दिनांक दी हुई है ।

नीतू के नाम से जारी किए गए नोटिस में बोला गए है कि गाटा संख्या 337/370 के संपूर्ण रकबा 0.0060 हेक्टेयर से अतिक्रमण की गई जमीन सात दिनों में खुद ही खाली कर दें, नहीं तो इस अतिक्रमण को नियमानुसार बलपूर्वक हटवाया जाएगा। इतना ही नहीं ये आदेश न्यायलय तहसीलदार उतरौला  न्यायिक ने 15 मई,को ये आदेश जारी कर दिया था, इसी आदेश के अनुपालन में 17 व 26 मई एवं 6 जून 2025 की तिथि में नोटिस जारी कर दिया गया था। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने इस बारें में कहा है कि कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए भवन को गिराने की कार्रवाई भी की जा रही है।

Related News