ईरान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए एक ताज़ा ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी पहले 5 जनवरी 2025 को जारी की गई सलाह के सिलसिले में है और ईरान में बदलती सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए दोहराई गई है। भारत सरकार ने ईरान में मौजूद सभी भारतीय छात्रों, तीर्थयात्रियों, कारोबारियों और पर्यटकों को सलाह दी है कि वे जितनी जल्दी हो सके उपलब्ध परिवहन साधनों, खासकर कमर्शियल फ्लाइट्स, के ज़रिये ईरान छोड़ दें।
इसके साथ ही, भारतीय नागरिकों और PIO (Persons of Indian Origin) को पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। दूतावास ने कहा है कि लोग विरोध प्रदर्शन वाले इलाकों से दूर रहें, भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहें और स्थानीय मीडिया पर नज़र रखते हुए ताज़ा जानकारी लेते रहें। दूतावास ने यह भी अनुरोध किया है कि ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिक अपने यात्रा और इमिग्रेशन दस्तावेज़, जैसे पासपोर्ट और पहचान पत्र (ID), हमेशा अपने पास तैयार रखें, ताकि किसी आपात स्थिति में परेशानी न हो।
किसी भी तरह की मदद या आपात स्थिति में भारतीय नागरिक नीचे दिए गए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
मोबाइल नंबर:
+989128109115 +989128109109 +989128109102 +989932179359
ईमेल:
cons.tehran@mea.gov.in
इसके अलावा ईरान में मौजूद जिन भारतीय नागरिकों ने अब तक दूतावास में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे https://www.meaers.com/request/home इस लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। दूतावास ने बताया कि यह लिंक उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। अगर ईरान में इंटरनेट की समस्या के कारण कोई भारतीय नागरिक खुद रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहा है, तो उसके परिवार वाले भारत से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।