ढाका फिर दहला, बम धमाके में 21 वर्षीय युवक की मौत

Highlights मोगबाजार फ्लाईओवर से फेंका गया पेट्रोल बम, युवक की मौके पर मौत। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर धमाका। तारिक रहमान की वापसी से पहले बढ़ा राजनीतिक तनाव।

बांग्लादेश में जारी राजनीतिक और सामाजिक अशांति के बीच राजधानी ढाका एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गई। बुधवार, 24 दिसंबर की शाम ढाका के मोगबाजार इलाके में हुए एक बम धमाके में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब देश में पहले से ही तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

कैसे हुआ धमाका

स्थानीय पुलिस के अनुसार, कल शाम करीब 7 से 7.30 के बीच अज्ञात हमलावरों ने मोगबाजार फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर एक पेट्रोल बम फेंका। धमाका उस वक्त हुआ जब सड़क पर आम लोगों की आवाजाही काफी अधिक थी। बम सीधे नीचे चल रहे एक युवक के सिर पर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान सैफुल सियाम के रूप में हुई है। वह मोगबाजार इलाके में ही में काम करता था। सैफुल पास की एक दुकान से कुछ लेने गया था, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।

राजनीतिक सन्दर्भ में अहम् घटना

यह धमाका क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बांग्लादेश मुक्तिजोद्धा संसद सेंट्रल कमांड के सामने हुआ जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। राजनीतिक दृष्टि से भी यह घटना अहम मानी जा रही है, क्योंकि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया के बेटे तारिक रहमान 15 वर्षों के निर्वासन के बाद 25 दिसंबर को लंदन से ढाका लौटने वाले हैं।

लगातार बिगड़ते हालात

पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। छात्र नेता उस्मान हादी की मौत सहित कई हिंसक घटनाओं ने हालात को और गंभीर बना दिया है। फरवरी 2026 में होने वाले संसदीय चुनावों को देखते हुए देश में विरोध-प्रदर्शन और हिंसा की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है, जिससे आम लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

 

Related News