मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी है। यह फैक्ट्री जावरा से 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके आज़ाद समाज पार्टी के पूर्व उम्मीदवार दिलावर खान के घर में चल रही थी। छापेमारी में पुलिस ने करीब 11 किलो एमडी ड्रग्स और अन्य अवैध सामान बरामद किया है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि गुजरात ड्रग्स केस का फरार आरोपी याकूब चिकलाना गांव में अपने ससुराल में छिपा हुआ है। याकूब दिलावर खान का दामाद है। इसी सूचना पर एडिशनल एसपी विवेक कुमार के नेतृत्व में 19 पुलिसकर्मियों की टीम ने दिलावर के घर पर दबिश दी।
पुलिस के मुताबिक, दिलावर का घर चारों तरफ ऊंची दीवारों और सीसीटीवी कैमरों से घिरा हुआ था। पुलिस टीम ने सीढ़ियों की मदद से दीवार पार कर घर में प्रवेश किया। इसी दौरान आरोपी याकूब भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। घर की तलाशी में पुलिस को ड्रग्स बनाने का पूरा सेटअप मिला। यहां से 11 किलो एमडी ड्रग्स, दो ड्रम नशीला केमिकल, 91 जिंदा कारतूस और दो 12 बोर राइफलें जब्त की गईं।
जांच में यह भी सामने आया है कि दिलावर खान का इलाके में काफी दबदबा था। ग्रामीणों के अनुसार, उसने कई किसानों की जमीनें छीन ली थीं। लोगों का कहना है कि उसके डर के कारण गांव में धार्मिक आयोजनों के दौरान उसके घर के सामने न तो ढोल बजाने दिया जाता था और न ही डीजे चलाने की इजाजत होती थी। इसके अलावा घर से चंदन की लकड़ियां और दो मोर भी मिले है, जिनकी जांच अब वन विभाग करेगा।
पुलिस ने मौके से कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें 10 पुरुष, 5 महिलाएं भी शामिल है। मुख्यमंत्री और डीजीपी ने इस कार्रवाई के लिए रतलाम पुलिस की तारीफ की है। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि ड्रग्स कहां सप्लाई की जा रही थी और इस नेटवर्क में और कौन लोग शामिल है।