डीएसपी ने की आत्महत्या की कोशिश, अधिक मात्रा में किया डिप्रेशन की दवाओं का सेवन

Highlights जावरा 24 बटालियन में पदस्थ डीएसपी रामबाबू पाठक ने किया आत्महत्या का प्रयास। DSP रामबाबू की बेटी ने आला अधिकारीयों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप। आत्महत्या के प्रयास के बाद DSP रामबाबू की हालत नाजुक इंदौर किया गया रेफर।

जावरा: रतलाम के जावरा से कुछ ही देर पहले हैरान कर देने वाला सामने आया है। दरअसल यहां 24 बटालियन में पदस्थ डीएसपी रामबाबू पाठक ने आत्महत्या का प्रयास किया है। इतना ही नहीं डीएसपी ने अपने ही सरकारी आवास पर डिप्रेशन की दवाईयों का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया। गंभीर हालत में परिजन और बटालियन की जवान उन्हें जावरा के निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से उन्हें रतलाम रैफर किया जा चुका है। खबरें आ रही है कि DSP ने 40 से अधिक डिप्रेशन की दवाई खाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि जब DSP रामबाबू पाठक की हालत बिगड़ी तो उन्हें तुरंत ही इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है। इतना ही नहीं इस पूरे मामले में हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि DSP की बेटी मुस्कान ने विभाग की आला अधिकारीयों पर प्रताड़ना का इल्जाम भी लगा दिया है। उनकी बेटी का कहना है कि DSC रामबाबू पाठक पर काम का दबाव एवं अधिकारियों की प्रताड़ना की वजह से उनके पिता ने इस तरह का खौफनाक कदम उठाया। लेकिन इस केस में बटालियन के जिम्मेदारों ने चुप्पी साधी हुई है।

जानकारी मिली है कि जावरा शहर थाना पुलिस इस पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है, खबरें है कि दवाई खाने से पूर्व DSP रामबाबू पाठक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जो कि इस समय  चर्चा का विषय बना हुआ है, उन्होंने सुसाइड नोट में विभाग के आला अधिकारियों पर बहुत ही गंभीर इल्जाम लगाए है, जिसका करने से पुलिस बच रही है।

Related News