अहमदाबाद : गुजरात में आज शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर 2025 को सीएम भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गांधीनगर के महात्मा मंदिर में रखा गया। इस बीच नए मंत्रिमंडल का भी विस्तार हुआ। इस बीच हर्ष सांघवी ने गुजरात के नए उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ ग्रहण की। वहीं जितेंद्र वाघानी एवं अर्जुन मोढवाडिया ने गांधीनगर में गुजरात कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
गुजरात की नई कैबिनेट में कुल 26 मंत्री शपथ ले रहे है, जिसमें 6 पुराने चेहरों को नए मंत्रीमंडल में अवसर प्रदान किया है। वहीं जामनगर उत्तर से विधायक रीवाबा जडेजा ने शपथ ग्रहण की, वह 35 वर्ष की आयु में मंत्री बन गई है। रीवाबा जडेजा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं। मोरबी से विधायक कांति अमृतिया ने भी शपथ ग्रहण की। वह कटु पाटीदार समुदाय का चेहरा हैं, वह 6 बार विधायक बनी है।
वहीं सेवानिवृत्त IPS अधिकारी पी.सी. बरंडा ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है, वह अरावली के भिलोदा से विधायक हैं। वहीं कच्छ जिले के अंजार से विधायक त्रिकम छंगा ने मंत्री पद की शपथ ग्रह की। वह अहीर समुदाय का चेहरा हैं एवं कच्छ जिला पंचायत के अध्यक्ष भी रहें। नवसारी के गणदेवी से विधायक नरेश पटेल ने मंत्री पद पर शपथ ग्रहण की। वह पहले भी मंत्री भी रहें है, वे अनुसूचित जनजाति से संबंध रखते है। वाव से विधायक स्वरूपजी ठाकोर ने मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की, डीसा से विधायक प्रवीण माली ने मंत्री पद पर शपतिह ग्रहण की।
गुजरात सरकार के नए मंत्रिमंडल में इन्हें मिला स्थान :
सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ साथ त्रिकम बिजल छंगा, स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर, प्रवीण माली, ऋषिकेश पटेल, पीसी बरंडा, दर्शना वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, कुंवरजीभाई बावलिया, रिवाबा जडेजा, अर्जुन मोढवाडिया, डॉ। प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, परषोत्तम सोलंकी, जीतेंद्र वाघाणी, रमण सोलंकी, कमलेश पटेल, संजय सिंह महीडा, रमेश कटारा, प्रफुल पानसेरिया, हर्ष सांघवी, मनीषा वकील और ईश्वर सिंह पटेल का नाम नए मंत्रियों की सूची भी शामिल है। फिलहाल, गुजरात के 9 पुराने मंत्रियों को उनके पद से हटा दिया गया है, जबकि 6 पुराने चेहरों को नए मंत्रिमंडल में स्थान प्रदान किया गया है।
नए मंत्रिमंडल में दिखाई दिया जातिगत समीकरण
सीएम सहित आठ पाटीदार मंत्रियों को स्थान मिला, 8 OBC विधायकों, चार आदिवासी नेताओं, 3 अनुसूचित जाति विधायकों, एक अनाविल ब्राह्मण कनुभाई को स्थान किया गया है। जैन समुदाय से हर्ष सांघवी को स्थान दिया गया है। क्षत्रिय समुदाय से रीवाबा जडेजा को स्थान प्रदान किया गया है। हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर एवं 2 आंदोलनकारियों को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला।
नए मंत्रिमंडल से इन्हें किया गया बाहर :
रिपोर्ट्स की माने तो गुजरात के नए मंत्रिमंडल से राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुबेरभाई डिंडोर, मुलुभाई बेरा, भानुबेन बाबरिया, जगदीश विश्वकर्मा, मुकेश पटेल, भीखूसिंह परमार, कुंवरजीभाई हलपति, बच्चू खाबर को मंत्रिमंडल से हटाया जा चुका है।
गुजरात में हुए यह मंत्रिमंडल विस्तार 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में ही देख रहे है। इसमें खासतौर से जातीय एवं क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान भी रखा गया। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मंत्रिमंडल विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह में आए हुए थे। गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को भूपेंद्र पटेल सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है।