बीते दिनों देशभर में लगातार हो रही घटनाएं लोगों के लिए डर और परेशानी का कारण बन रही है, हर दिन कोई न कोई इन घटनाओं एवं हादसों का शिकार हो रहा है। कहीं किसी की अकाल मृत्यु हो रही है, तो कहीं लोग इन घटनाओं में अपने परिवार को खो रहे है। आज ही कुछ समय पहले खबर आई कि तेलांगना में भयानक हादसा हुआ, दरअसल ये हादसा तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में मौजूद केमिकल फैक्ट्री के एक रिएक्टर में विस्फोट हो गया, इस विस्फोट में 10 मजदूरों की मौके पर ही जान चली गई, खबरों का कहना है कि ये घटना आज सुबह 7 बजे हुई, विस्फोट के पश्चात मजदूरों को बाहर भागते हुए देखा गया, लेकिन अब तक विस्फोट होने की खबर अब तक सामने नहीं आ पाई है।
अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 15 से 20 लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आ रही है, तेलंगाना फायर अधिकारियों का इस पर कहना है कि ये विस्फोट मेडक के पसामैलाराम फेज 1 में बसे हुए सिगाची फार्मा कंपनी में हुआ है, इस कैमिकल कंपनी में एकदम से रिक्टर ब्लास्ट हुआ था, हादसे की जानकारी जैसे ही मिली वैसे ही अग्निशामक की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, आग पर काबू किया जा रहा है।
केमिकल विस्फोट पर फैक्ट्री के प्रबंधन ने जानकारी देते हुए है कि हादसे के वक़्त तकरीबन 30 कर्मचारी काम पर थे, इस विस्फोट से फैक्ट्री के निर्माण एवं उससे जुड़े प्रशासनिक भवनों को बहुत ही अधिक हानि पहुंची है, जख्मियों को उपचार के लिए तुरंत ही पास के होस्पितक में भेज दिया गया। लेकिन इस हादसे पर कुछ अधिकारीयों ने ये आशंका व्यक्त की है, जख्मियों की हालत को देखते हुए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
खबरों का कहना है कि विस्फोट के पश्चात आस पास में फैले रासायनिक धुएं देखकर पुलिस ने सावधानी के तौर पर उन्हें खाली करवा दिया है, संगारेड्डी कलेक्टर प्रवीण्या और पुलिस अधीक्षक परितोष घटनास्थल पर राहत और बचाव कामों की निगरानी करने का काम कर रहे है।
इतना ही नहीं तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर बड़ा शोक व्यक्त किया है एवं अधिकारीयों को हर तरह के जरुरी कदम उठाने का निर्देश भी दे दिया है, उन्होंने जख्मियों को अच्छी सुविधा देने के लिए अधिकारीयों को निर्देश दे दिया है।